coronavirus

BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस से जंग में बरेली से एक बड़ी खबर है। कोविड-19 संक्रमण मरने वाले हजियापुर के युवक की मां और उसके एक रिश्तेदार की रिपोर्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बरेली में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। उसका इलाज एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इसके अलावा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टर्स और 3 पैरामेडिकल स्टाफ का पूल सैंपल भी जांच में पॉजिटिव निकला है। कल इनके अलग-अलग सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. रंजन गौतम ने मीडिया ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अभी तक यह ट्रेस नहीं हो पाया है कि उसे कोरोना संक्रमण कैसे हुआ था? उन्होंने कहा कि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। बताया कि ब्रह्मपुरा में रहने वाले उसके एक रिश्तेदार और उसकी मां की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एसीएमओ डा. रंजन गौतम ने बताया कि एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भी एक पूल सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। कल गुरुवार को पूल में शामिल सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!