BareillyLive, आंवला, कोरोना , coronavirus,

BareillyLive. आंवला। बरेली के हजियापुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत और रामनगर ब्लॉक के ग्राम शहबाजपुर में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासनिक अमला पूरे दिन एक्शन में दिखा। गांव में 40 लोगों को क्वारंटीन किया गया वहीं मुम्बई से आये दो लोगों को स्वास्थ्य टीम अपने साथ ले गयी।

बुधवार को एडीएम प्रशासन, एसपीआरए संसार सिंह, एसडीएम केके सिंह, सीओ रामप्रकाश तथा डीपीआरओ गांव में पहुंचे और हालात की समीक्षा की। पूरे गांव को सैनेटाइज कराया गया। पहले से सील गांव में लोगों को आवश्यक हिदायतें देने के साथ ही ग्राम प्रधान, संक्रमित परिवार सहित करीब 40 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया।

वहीं निकट के ही ग्राम पल्था से भी पिछले 26 अप्रैल को मुम्बई से आये दो लोगां को भी स्वास्थ्य टीम अपने साथ ले गयी। इसके अलावा सिरौली के मोहल्ला प्यास से भी एक व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के साथ ले जाने की सूचना है।

रामनगर जैन मंदिर में क्वारंटीन किये हैं 132 लोग, चार को ले गये साथ

इसके अलावा दो दिन पूर्व हरियाणा और आसपास के इलाके से लौटे 132 लोगों को जो कि रामनगर जैन मंदिर धर्मशाला में क्वांरटाइन किया गया था। उनमें से 4 की हालत खराब होने पर भी उनको भी विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया प्रत्येक 6 घण्टे के बाद गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है। आवष्यक खाद्य सामग्री व सब्जी लोगों के दरवाजे पर पहुंचे इसका प्रबन्ध किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की 9 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रहीं हैं।

वहीं अधिकारियों ने रामनगर जैन मंदिर में क्वारंटाइन वाले स्थानों को देखा तथा आवश्यक निर्देश भी दिये।

लॉकडाउन का सख्ती से कराया पालन

आंवला में भी स्थानीय प्रशासन बुधवार को पूरे एक्शन में दिखाई दिया। मोटरसाईकिल पर दो सवारियां होने पर उनके वाहन में सूजे से पंक्चर किये गये। अनावश्यक अथवा वैकडोर से सामान बेचने वाले दुकानदारों पर भी पुलिस सख्त दिखी। बिना वजहघरों के बाहर बैठे लोगों और बाजार में अकारण घूम रहे लोगों पर भी पुलिस ने सख्ती बरती। बेवजह दुकान खोले वैठे व्यापारियों को थाने लाकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

By vandna

error: Content is protected !!