लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बीते वर्ष परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया गया था।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि पहले कहा जा रहा था कि परीक्षा परिणाम 29 या 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। 10वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी को शुरू होकर 2 मार्च को समाप्त हुई थीं। इन परीक्षाओं में इस बार कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं 8,354 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए इस बार हर कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे व बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। बोर्ड प्रशासन ने मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए थे। परिषद ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आवेदन पत्रों की जांच कराई जिसमें 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। इन सभी के अभिलेख दुरुस्त नहीं थे।

error: Content is protected !!