BareillyLive. इण्टरटेनमेण्ट डेस्क। इण्टरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक गधे से बात करता दिख रहा है। वीडियो कहां का और कब का है ये स्पष्ट नहीं है लेकिन इसे अमिताभ बच्चन के एक क्रेजी फैन ने अपने ट्विटर हैण्डिल पर शेयर किया है। उसने लिखा है कि ‘‘क्या लॉक डाउन में मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद गधे से बात करता एक संदिग्ध ?’’ इसे महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘‘ यस ’’ लिखते हुए रिट्वीट भी किया है।