BareillyLive. बरेली। उत्तर प्रदेश में अन्य प्रान्तों से आने वाले करीब 15 हजार लोगों को क्वारण्टीन करने के लिए प्रशासन ने सरकारी और निजी इमारतों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। जिले भर में 60 से अधिक भवनों को अधिग्रहीत किया जाना है, इनमें निजी स्कूल, बैक्वेट हॉल समेत अने बिल्डिंग शामिल हैं। इन्हीं अधिग्रहीत भवनों में 15 हजार लोगों को 14 दिनों तक क्वारण्टीन किया जाएगा। इसके लिए उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।
एसडीएम प्रशासन सभी तहसीलों से अधिग्रहण किये गये भवनों का ब्यौरा एकत्र कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित दूसरे प्रांतों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को वापस लाने की घोषणा कर चुके हैं। जिले की सभी छह तहसीलों में ढाई-ढाई हजार बाहर से आने वाले लोगों को ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए सरकारी और निजी स्कूल के साथ बैंक्वेंट हाल सहित दूसरे भवनों का भी अधिग्रहण कर लिया गया है।
शहर के आसपास के ही भवन किये गये हैं अधिग्रहीत
एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह के अनुसार शहर के पास ही भवन अधिग्रहीत किये गये हैं जिससे क्वारंटीन रहने के दौरान लोगों के भोजन सहित दूसरी जरूरी चीजों की आपूर्ति आसानी से की जा सके। इससे पहले दूसरे राज्यों के 68 और हरियाणा से आए 468 लोग हरूनगला, फ्यूचर कालेज सहित दूसरे शेल्टर होम में क्वारंटाइन हैं।
बरेली शहर में इन भवनों का किया अधिग्रहण
बरेल सदर तहसील प्रशासन ने राधामाधव स्कूल, चाइल्ड केयर बिशप कॉनरॉड, सोबती पब्लिक स्कूल ग्रीन पार्क, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर, चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल, बीबीएल पब्लिक स्कूल, रीजनल कालेज, महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेक्रेंड्री स्कूल, ज्योति कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नॉलोजी, रिक्खी सिहं गर्ल्स इंटर कालेज मॉडल टाउन, बुडरो सीनियर सेंकेंडरी स्कूल और जीआरएम स्कूल को अधिग्रहीत किया है।
‘जिले में बाहर से आने वाले हजारों लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए निजी व सरकारी भवनों को चिह्नित कराया जा रहा है। सभी SDM से इसकी रिपोर्ट भी मांग ली गई है।’ – वीके सिंह, एडीएम प्रशासन