नई दिल्ली। पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस से युद्ध कर रहा है, वहीं इस संकट के समय में कुछ ऐसे समाज विरोधी तत्व भी हैं जो सोशल मीडिया पर
“अफवाहों की खेती” कर रहे हैं। इस कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं। इस बीच रेल मंत्रालय ने ट्रेन चलने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि 3 मई 2020 तक देश में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को निलंबित किया गया है। इस दौरान किसी भी स्टेशन को जनता के लिए नहीं खोला जाएगा, न ही कोई विशेष पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेनें चलाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यात्रियों से अपील है कि वे रेल सेवाओं के संचालन पर किसी भी प्रकार की अफवाहों या अटकलों पर ध्यान न दें। रेल संचालन से जुड़ी जानकारी रेलवे के अधिकृत वेब पोर्टल या मीडिया के जरिए यात्रियों को दी जाएगी। ट्रेनों के टिकट बुकिंग भी आगामी आदेश तक बंद है। ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई निर्णय होने पर ही टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी।