नांदेड़/अमृतसर। कोरोना वायरस के 20 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र के नांदेड में स्थित गुरुद्वारा हजूर साहिब परिसर को सील कर दिया गया है। नांदेड़ में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 26 हो गई है जबकि अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। नांदेड़ से पांजाब लौटे 137 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। हजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा सिखों का एक प्रमुख गुरुद्वारा है। हर साल यहां दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं।
जानकारी के अनुसार, कर्फ्यू लगने के बाद हजूर साहिब में फंसी सिख संगत ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, जलालाबाद से सांसद सुखबीर सिंह बादल समेत पंजाब सरकार से गुहार लगाई थी। हरसिमरत बादल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क साधा। गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिए थे कि हजूर साहिब में फंसी सिख संगत को पंजाब भेजने का इंतजाम किया जाए।
पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओपी सोनी ने कहा, “55 और श्रद्धालुओं का शुक्रवार शाम को कोरोना वायरस टेस्ट किया गया जिसमें सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लोगों को सरकार की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। सभी को अपने घर के अंदर रहना चाहिए। चिंता करने की जरूरत नहीं है।” इस बीच पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “पंजाब में शुक्रवार को 105 नए कोरोना वायरस मामले पाए गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की कुल संख्या 585 पहुंच गई है जबकि इस संक्रमण की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।”