BareillyLive. बरेली। बरेली में एक और महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। फरीदपुर की प्रसूता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। इसी के साथ बरेली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
बरेली के एक निजी अस्पताल में पिछले दिनों एक प्रसूता को भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने उसका सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा था, वह कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे अस्पताल में स्टाफ को कोरण्टाइन किया गया है। मामले की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी ने भी कर दी है। इस प्रकार बरेली में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गयी है।
बता दें कि बरेली में एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। उसके बाद ही जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया था। यहां के तीन इलाके हॉटस्पाट भी घोषित किये गये हैं।