बरेली। राजस्थान के जयपुर और अजमेर शरीफ से लौटकर आये 40 लोगों को प्रशासन ने सोमवार को क्वारंटीन किया। बरेली के फतेहगंज और आसपास के ये लोग 17 मार्च को ट्रेन से अजमेर शरीफ दरगाह पर गए थे। उन्हें 24 मार्च को लौटना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें वहीं पर ठहरना पड़ा था।
लॉकडाउन के कारण 40 दिन वहीं पर गुजारने के बाद जब प्रशासन ने बाहर से आने वालों को जाने की छूट दी तो परमिशन लेकर उन्होंने 40 हजार में बस किराए पर की और उससे सोमवार सुबह फतेहगंज पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने सुबह खिरका सीएचसी पर सभी का चेकअप कराया और उसके बाद आसरा गृह में ठहरा दिया।
आये हुए लोगों में 5 बच्चे और 35 बड़े थे। इनमें एक फरीदपुर के वसीम अकरम, रामपुर से अकील, अशरफ अली, मिलाजुल नबी, अजीज अहमद, फतेहगंज कस्बे से हसनैन अंसारी के परिवार के पांच लोग थे। 30 लोग अगरास गांव के थे। सभी को चेकअप करा कर रिपोर्ट आने तक अगरास के विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया है।