कोरोना वायरस संक्रमण, लॉकडाउन, coronavirus, lockdown, hospitals in bareilly,

बरेली। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बीच जिला अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों की ओपीडी सेवा पर रोक लगी हुई है। ओपीडी सेवा शुरू करने के लिए बरेली शहर के तीस अस्पताल जिलाधिकारी से अनुमति मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इन अस्पतालों ने प्रशिक्षण लेने के बाद सीएमओ से ओपीडी में मरीज देखने की परमिशन मांगी इसके बाद सीएमओ ने संस्तुति कर फाइल डीएम को भेज दी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी सेवा में मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी गई थी। अब कोडिव-19 की नई गाइड लाइन के अनुसार प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी सेवा शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं।

आईएमए हॉल में ट्रेनिंग ली थी डाक्टरों ने

बता दें कि अस्पताल की ओपीडी सेवा शुरू करने के लिए आवेदन करने वाले अस्पताल के डाक्टरों ने आईएमए हॉल में ट्रेनिंग ली थी। उसके बाद सीएमओ आफिस से चार सदस्यीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वहां पर कोरोना से बचाव के इंतजामों को परखा था। सभी अस्पताल संचालकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों का उपचार करने की बात कहकर अनुमति के लिए आवेदन किया था। निरीक्षण के बाद ही सीएमओ ने अपने स्तर से अनुमति प्रदान करने के बाद डीएम को फाइल भेजी है।

एसीएमओ डा. रंजन गौतम के अनुसार बरेली के 30 अस्पतालों ने इमरजेंसी ओपीडी शुरू करने के लिए आवेदन किया था। इस पर अपनी रिपोर्ट लगाने के बाद सीएमओ ने फाइल डीएम को प्रेषित कर दी है। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद ही अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!