नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की शान कहे जाने वाले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस विशाल युद्धक पोत में एकाएक आग लग गई जिसे बुझाने के प्रयास में एक अधिकारी की मौत हो गई।
यह दुर्घटना सुबह उस समय हुई जब आईएनएस विक्रमादित्य कर्नाटक के कारवार स्थित बंदरगाह (Harbour) में प्रवेश कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि पोत के चालक दल ने तेजी से रक्षात्मक कदम उठाते हुए आग को नियंत्रित कर लिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे से विमानवाहक की युद्धक क्षमता को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है।
नौसेना की ओर से बताया गया है कि लेफ्टिनेंट कमोडोर डीएस चौहान ने प्रभावित हिस्से में आग बुझाने की कोशिशों की बहादुरी से अगुवाई की। आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण डीएस चौहान बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कारवार स्थित नौसैनिक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना किस वजह से और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच के लिए बोर्ड ऑफ एन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।