Uttar Pradesh, Apr 28 (ANI): Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath chairs a meeting with 'COVID-19 management Team-11' of the state over the Coronavirus Pandemic, in Lucknow on Tuesday. (ANI Photo)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन के लिए एक नई संस्था इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन एजेंसी गठित की जाएगी। नई संस्था इसी काम के लिए पूर्व से मौजूद उद्योग बंधु का बदला रूप होगी। उद्योग बंधु का सुदृढ़ीकरण करते हुए नई संस्था गठित करने का फैसला किया गया है। यह संस्था संस्था खासतौर पर प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन पर काम करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया। प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने बताया कि इस संस्था के अध्यक्ष मुख्यमंत्री स्वयं होंगे। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बतौर उपाध्यक्ष इसमें शामिल होंगे। संस्था के बोर्ड में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के अलावा विभिन्न औद्योगिक एवं वाणिज्यिक सेक्टरों के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

आलोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार की संस्था इन्वेस्ट इंडिया द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। उसके सुझावों को शामिल करते हुए जल्दी ही एजेंसी स्थापित हो जाएगी। यह एजेंसी विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन व निवेश आकर्षण व प्रोत्साहन का काम करेगी। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर-कामगार प्रदेश में वापस लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें प्रदेश में ही स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। यह एजेंसी इसमें अहम भूमिका निभाएगी।

error: Content is protected !!