book shopconcept pic

BareillyLive. बरेली। बरेली में पुस्तक विक्रेता अब दुकानों से ही किताबे बेच सकेंगे। लॉकडाउन के नियमों में ढील के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने यह आदेश जारी कर दिया।

डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह ने जारी आदेश में बताया है कि पुस्तक विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छह-छह फिट की दूरी पर घेरे बनाकर पाठ्य पुस्तकों की बिक्री करेंगे। आदेश में यह भी कहा है कि छात्रों को मांग के अनुसार किताबें दी जाएंगी। किसी को भी पूरा सेट लेने या स्टेशनरी खरीदने को मजबूर नहीं किया जाएगा।

दुकान पर हाथ धोने, सैनिटाइजेशन और वितरण के समय स्पर्श मुक्त व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यदि कहीं भी इस आदेश का पालन नहीं होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभिभावकों की मांग पर जिला प्रशासन ने पहले होम डिलीवरी शुरू कराई थी। होम डिलीवरी में अनेक शिकायतें आने लगी थीं। इस बीच शराब की दुकानें खुल जाने के बाद किताबों की दुकानों को खोले जाने का दबाव भी बढ़ता जा रहा था। किताबों की दुकानें खोलने के लिए सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर मुहिम चल रही थी।

By vandna

error: Content is protected !!