प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2019 का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। यहां परिषद के मुख्यालय में प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय एवं परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दोपहर में परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल का परिणाम 80.07 फीसदी जबकि इंटर का 70.06 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ है और यह पिछली बार से 19.02 प्रतिशत अधिक रहा। इसके विपरीत इंटर का रिजल्ट पिछली बार से 1.28 प्रतिशत कम रहा। रिजल्ट को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख जा सकता है।
हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर बाराबंकी के शिवम जबकि तीसरे स्थान पर भी बाराबंकी के ही शिवम विश्वकर्मा रहे। इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किय़ा। दूसरा स्थान पर गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय रहीं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए 58 लाख छह हजार 922 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 जबकि इंटर के लिए 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के दौरान करीब छह लाख 52 हजार 881 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया था। परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चली थीं। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 24 हजार 796 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई थी।