नई दिल्ली। लॉकडाउन 3 के बीच में ही 12 मई से यात्री रेल सेवा आंशिक तौर पर बहाल होने के बाद अब लॉकडाउन 4 के दूसरे दिन यानि 19 मई को घरेलू यात्री विमान सेवा भी आंशिक तौर पर शुरू करने की तैयारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए संबंधित हितधारकों से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेजर पर सुझाव मांगे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरल संक्रमण की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते व्यावसायिक उड़ानें बीती 25 मार्च से निलंबित हैं। इस बीच एयर इंडिया 19 मई से आंशिक तौर पर घरेलू उड़ानों को शुरू करने जा रही है। हालांकि इतना तय है कि अब प्री-कोरोना पीरियड जैसे नियम नहीं होंगे और हवाई यात्रा कुछ अलग नियमों के साथ बहाल होगी। ये नए नियम लॉकडाउन की गाइडलाइंस के अनुसार तो होंगे ही, हवाई उड़ान की संवेदनशीलता को देखते हुए काफी कड़ी बंदिशें भी होंगी। इन पर अभी काम चल रहा है और उम्मीद है कि घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू होने के कम से कम एक दिन पहले इनकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
19 मई से 2 जून तक एयर इंडिया का विशेष अभियान
एयर इंडिया देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 19 मई से 2 जून तक एक विशेष अभियान चलाएगी। ज्यादातर उड़ानें, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई के लिए होंगी। कोच्चि से चेन्नई के लिए 19 मई को एक उड़ान, दिल्ली के लिए 173 उड़ानें, मुंबई के लिए 40, हैदराबाद के लिए 25 और कोच्चि के लिए 12 उड़ानें संचालित होंगी। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि शेड्यूल तैयार है और हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।