बरेली। बरेली के ग्राम भमोरा में एक मिस्त्री और एक होनहार छात्र की हाईटेन्शन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक छात्र इण्टरमीडिएट का विद्यार्थी था और आज आये रिजल्ट में उसने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विशुराजा मृतकों के घर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
घटनाक्रम के अनुसार भमोरा गांव में एक व्यक्ति का मकान बन रहा था। इसमें 32 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ बबलू राज मिस्त्री तथा 18 वर्षीय इण्टर का छात्र संजीव मजदूरी कर रहा था। जिस भूखण्ड यानि प्लॉट पर मकान बन रहा था , वहीं ऊपर से हाईटेण्शन लाइन गुजर रही थी। आज मकान की नींव के लिए पिलर्स का ढांचा खड़ा किया जा रहा था।
जब बब्लू और संजीव ने पिलर के लिए सरिया बना ढांचा खड़ा किया, वह लचकर कर बिजली के तार से जा टकराया। इससे लोहे के उस पिलर में करंट आ गया और दोनों वहीं पिलर से चिपक गये। आनन-फानन में अन्य लोग दौड़कर आये और जैसे-तैसे उन्हें पिलर से अलग किया। तत्काल ही डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
होनहार छात्र था संजीव, आज ही इण्टर में हुआ था पास
संजीव ने इस साल इण्टरमीडिएट की परीक्षा दी थी। आज रिजल्ट में वह पास भी हो गया लेकिन काल ने उससे जिन्दगी छीन ली। वह इण्टर के बाद कोई अच्छा कोर्स करना चाहता था जिससे अच्छा कॅरियर बना सके। जैसे ही घटना की सूचना उसके घर पहुंची, परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
विकलांग पिता का अकेला सहारा था बब्लू
मिस्त्री राजेश कुमार उर्फ बबलू की उम्र 36 साल की थी। उसके पिता देव दोनों पैरों से विकलांग हैं। सारे घर की जिम्मेदारी राजेश उर्फ बब्लू पर ही थी। उसके दो बच्चे हैं। पहला केशव उम्र 7 साल का बेटा और दूसरी संतान दो साल की बेटी दीपांशी उम्र 2 साल है। उसकी पत्नी तीसरी बार गर्भवती है।