नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करीब 700 विदेशी तब्लीगी जमातियों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज जब्त कर लिये हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग किया है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

अभी तक की जांच से पता चला है कि तब्लीगी जमात से जुडे ये सभी लोग टूरिस्ट वीजा के जरिये भारत आए थे और निजामुद्दीन मरकज में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वीजा शर्तों के उल्लंघन के मामले में भारत सरकार ने इन सभी के वीजा रद्द कर इनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। सूत्रों के अनुसार, मलेशिया के कुछ जमाती गलत तथ्यों के आधार पर स्पेशल फ्लाइट से देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम और वीजा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.

आरोप है कि दुनिया भर से हजारों की संख्या में निजामुद्दीन मरकज में आए तब्लीगी जामतियों ने यहां से निकल कर देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलाया। मरकज के अमीर मौलाना साद फरार हैं। दिल्ली के पुलिस कई आपराधिक मामलों में उनकी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!