नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका में बीते रविवार को ईस्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई जिनमें इस्लामिक स्टेट के तीन आत्मघाती आतंकी और 6 बच्चे शामिल हैं। सेना के एक अधिकारी बताया कि छापेमारी के दौरान इन आत्मघाती आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया है। उसने अपने नागरिकों से इस द्वीपीय देश की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार शाम को अमपारा के संथामारुथू में हुई। श्रीलंका के सुरक्षा बलों ने देश के पूर्वी हिस्से में आईएस से जुड़े आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारा और मुठभेड़ में इन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता सुमित अटापट्टू के अनुसार सुरक्षाबलों ने जब कलमुनई शहर में बंदूकधारियों के ठिकाने में घुसने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कोलंबो से 325 किलोमीटर दूर तटीय शहर सम्मनतुरई में गोलीबारी की यह घटना हुई है। घटनास्थल से विस्फोटकों का बड़ा जखीरा, एक ड्रोन और इस्लामिक स्टेट के लोगो वाला एक बैनर जब्त किया गया है।
आतंकवादियों का खात्मा होने तक जारी रहेगा अभियान
इससे पहले शुक्रवार रात हुई सुरक्षा परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहना चाहिए जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए।
राष्ट्रपति सिरीसेना ने कहा कि ऐसी सूचना थी कि करीब 130-140 आईएस संदिग्ध देश में हैं। करीब 70 को गिरफ्तार किया गया है। हम जल्द इसका (आतंकवाद का) खात्मा करने के लिए सभी को गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकरा ने बताया कि ईस्टर हमलों की जांच के लिए सीआईडी के 15 अधिकारियों की एक टीम बनायी गई है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘श्रीलंका में आईएस के सदस्यों को दर्शाने वाले एक वीडियो में जिस तरह का पहनावा पहना गया था, वह छापे में मिले वीडियो में दिखी आईएस की पृष्ठभूमि से मिलता जुलता था।’’
आईएस के वीडियो में नजर आया कट्टरपंथी मौलवी हाशिम
बताया गया है कि बीते रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी वीडियो में हाशिम (40) नजर आया था। वीडियो में यह कट्टरपंथी मौलवी काले रंग के लिबास और सिर पर पगड़ी बांधे राइफल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा था। वीडियो में उसके साथ सात नकाबपोश हमलावर भी थे। देश के मुस्लिम समुदाय को कई साल पहले इस मौलवी के बारे में चेतावनी दी गई थी। हालांकि आईएस के इस वीडियो से श्रीलंकाई मौलवी के आतंकवाद और ईस्टर बमबारी में संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिल गए हैं। हाशिम मूल रूप से पूर्वी तटीय क्षेत्र बट्टीकलोआ का रहने वाला है।