बरेली। बरेली अब कोरोना जीरो यानि कोरोना फ्री हो गया है। फिलहाल बरेली में न कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज रहा और न ही कोई संदिग्ध। इसीलिए जिन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट बनाए गए थे, वहां से बेरीकेडिंग हटा ली गयी हैं। प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजकर बरेली में कोई कोरोना मरीज न होने की सूचना दे दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसोलेशन वार्ड में कोई मरीज या संदिग्ध भी क्वारंटाइन नहीं है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) महेंद्र कुमार सिंह की ओर से प्रारुप-1 के तहत जिलाधिकारी ओर से बुधवार को शासन को रिपोर्ट भेजी गई। प्रारुप के अनुसार हॉटस्पॉट एरिया का नाम जीरो, कोरोना पॉजिटिव की संख्या जीरो, कोरोना संदिग्धों की संख्या जीरो, आईसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या जीरो बताई गई है। प्रशासन द्वारा शासन को रिपोर्ट भेजने से यह भी स्पष्ट हो गया कि बरेली कोरोना मुक्त हो चुका है। हालांकि बरेली अभी भी रेड जोन में बना हुआ है। अधिकारी 17 मई तक बरेली के रेड जोन में बने रहने की बात कह रहे हैं।