नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसी के साथ बढ़ रही है होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) लोगों की संख्या। क्वारंटाइन सेंटर की जगह घर में क्वारंटाइन होना भले ही सहूलियत वाला लगता हो पर इसमें जरा सी भी लापरवाही आपके साथ ही आपके अपनों के लिए भी घातक हो सकती है। इस बीच ऐसे भी कई मामले आए हैं जिनमें होम क्वारंटाइन लोग सार्वजिनक स्थानों पर घूमते पकड़े गए। ऐसे लोगों ने न केवल अपने को खतरे में डाला बल्कि हजारों लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ किया। इस सबके मद्देनजर केंद्र सरकार ने होम क्वारंटाइन को गंभीरता से लेने और इस दौरान खास ख्याल रखने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि होम क्वारंटाइन के दौरान किन-किन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

केंद्र सरकार की ओर से बताए गए होम क्वारंटाइन के नियम

  1. खुद को 14 दिनों के लिए हवादार कमरे में बंद रखें। 
    2. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
    3. अपने हाथों को साबुन या एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से धोते रहें।
    4. अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों से उचित दूर रखें।
    5. हमेशा फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
    6. घरेलू सामान जैसे कपड़े, खाना और अन्य जरूरी चीजों को एक-दूसरे से साझा न करें।

नोट: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए एसी और कूलर का प्रयोग ना करें। यही कारण है कि तमाम डॉक्टरों ने एसी स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने पर नाखुशी जाहिर की है।  

error: Content is protected !!