नई दिल्लीकभी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की अगुवाई करते हुए टीम इंडिया का मुकाबला करते रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी पर जैसे भारत विरोध की सनक सवार हो गई है। हर बात पर भारत का विरोध करना उनकी आदत में शुमार हो गया है और इसकी पुष्टि उनके सोशल मीडिया पोस्ट से हो जाती है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इसे उनके मन में बैठा भारत को लेकर भय (Phobia)  भी करार देते हैं। इमरान भारत के खिलाफ लगातार फर्जी वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं जिसने वैश्विक रणीतिक विशेषज्ञों (Global strategic experts) का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

90 प्रतिशत पोस्ट भारत केंद्रित

खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इमरान के सोशल मीडिया हैंडल का विश्लेषण करने पर पाया है कि उनके 90 प्रतिशत ट्वीट भारत पर केंद्रित रहते हैं जिसमें वह सिर्फ भारत के खिलाफ नफरत उगलते हैं। ऐसा लगता है कि वह किसी फोबिया से ग्रस्त हैं और भारत विरोधी प्रोपेगैंडा के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद उनके सारे ट्वीट कश्मीर पर केंद्रित रहे हैं और इस चक्कर में वह भारतीय सेना के फर्जी वीडियो पोस्ट करते रहे हैं।

घरेलू मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत पर हमला

इमरान खान के ट्वीट को देखें तो लगता है कि वह पाकिस्तान के हालात को छुपाने के लिए भारत पर निशाना साधते हैं, चाहे वह बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह, गिलगित बाल्टीस्तान में चल रहा आंदोलन हो या फिर आर्थिक संकट या कोरोना वायरस से उपजे भयावह हालात। भारत की खुफिया एजेंसी से जुड़े हुए एक अधिकारी बताते हैं कि इमरान खान की तरफ से लगातार ऐसे ट्वीट तब आ रहे हैं जब उन पर कोरोना वायरस से जुड़े संकट पर बेहद लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं जिसने पाकिस्तान में कई जिंदगियां ले ली हैं। मौजूदा संकट की बात करते हुए सुरक्षा एजोंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि 1947 में भारत से अलग होने के बाद से ही पाकिस्तान के शासक कभी भी इसकी (भारत से जुड़ी) पहचान को स्वीकार कर पाने की स्थिति में नहीं रहे हैं।

स्टाइपेंड का लालच देकर युवाओं का इस्तेमाल

भारत में आतंक रोधी इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना की प्रॉपेगैंड मशीन डायरेक्टर जनरल ऑफ इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने स्टाइपेंड पाने के लिए लालायित कॉलेज और अन्य संस्थानों के सैंकड़ों युवाओं को भर्ती किया है जो भारत विरोधी बातें ट्विटर पर करते रहते हैं। वे धर्म की बातें करते हैं और फर्जी सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल करते हैं। वहां सालान इंटर्नशिप प्रोग्राम होता है जिसमें कथित तौर पर “देशभक्त” सोशल मीडिया वॉरियर्स को तैयार किया जाता है जो कि भारत के खिलाफ चिंताजनक और गड़बड़ी पैदा करने वाले पोस्ट करते हैं।

 
error: Content is protected !!