वाशिंगटन। आतंकवाद को बढ़ावा देने की अपनी नीति के चलते अमेरिका समेत कई देशों की सख्ती का सामना कर रहे पाकिस्तान पर अमेरिका की एक और कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, पाकिस्तान ने अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने से इन्कार कर दिया है। इससे आगबबूला अमेरिका ने उस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगा सकता है और इसकी शुरुआत उसके वरिष्ठ अधिकारियों से हो सकती हैं।


अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा, “पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में अभी के लिए कोई बदलाव नहीं है लेकिन संघीय रजिस्ट्रर अधिसूचना में उल्लेखित प्रतिबंध के परिणामस्वरूप अमेरिका पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रोक सकता है जिसकी शुरुआत उसके वरिष्ठ अधिकारियों से हो सकती है।”
पाकिस्तान उन दस देशों की सूची में नया देश है जिन पर अमेरिकी कानून के तहत प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इस कानून के अनुसार जो देश प्रत्यर्पित किए गए और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अमेरिका में रह रहे अपने नागरिकों को वापस नहीं लेंगे, उन देशों के नागरिकों को अमेरिकी वीजा नहीं दिया जाएगा। हालांकि, विदेश विभाग ने पाकिस्तान पर इन प्रतिबंधों के असर को कम करने का प्रयास किया है। इस बारे में पीथे जाने पर विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में कोई बदलाव नहीं होगा। यह अमेरिकी और पाकिस्तानी सरकारों के बीच चल रहा द्विपक्षीय मुद्दा है और हम इस समय बारीकियों में नहीं जा रहे।’’

error: Content is protected !!