बरेली, 05 जून। प्रयास वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बाबा अलखनाथ मन्दिर के प्रांगण में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने नीम का पौधारोपण करके किया।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए शहर विधायक डा. अरूण कुमार ने कहा कि पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है। इस कारण पौधारोपण कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने संस्था के ऋारा पौधारोपण कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने का आव्हान किया। संस्था के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने पौधारोपण का महत्व बताया।
इस अवसर पर आयुष सक्सेना, शुभम मेहरोत्रा, अपूर्व अग्रवाल, विजय, सोनू अरोरा, अमित सक्सेना, विपिन राठौर, आशीष शर्मा, सुमित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।