बरेली। लॉकडाउन-4 की राज्य स्तरीय गाइडलाइन सोमवार देर रात जारी हो गई। इसमें बरेली को कोई खास छूट मिलती दिखाई नहीं दे रही। अगले 12 दिन में बरेली के इंतजाम और ईद जैसे त्योहार की रूपरेखा को लेकर मंगलवार को डीएम और एसएसपी बैठक करके रणनीति बनाएंगे।
डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन फोर की गाइडलाइन का अध्ययन कर रहे हैं। इस मामले में छूट या सख्ती को लेकर फैसला जिला प्रशासन को लेना है। बरेली रेंज के चारों जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के मुताबिक कुछ अलग व्यवस्था लागू हो सकती है। मंगलवार को इस पर बात की जाएगी।
वहीं, एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि मंगलवार को डीएम नए लॉकडाउन का मंथन करके 31 मई तक स्थिति की रूपरेखा तय करेंगे। एक बैठक में वह भी साथ होंगे और पुलिस को कैसे नियम लागू कराने हैं, इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।