bareilly news mgt dev prog in lotus institute 1206201601बरेली, 12 जून। लोटस इंस्टीट्यूट में रविवार को मैनेजमेण्ट डवलपमेण्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेन्स के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान इमोशनल इंटेलजेन्स पर जानकारी दी गयी।

बताया गया कि इमोशन इंटेलीजेन्स, वर्तमान में कारपोरेट कर्मियों की समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान है। यदि कोई व्यक्ति अपने इमोशन को नियंत्रण में करना सीख गया तो वह कामयाबी की कोई भी सीढ़ी चढ़ सकता है। जीवन में सफलता के लिए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण मास्टर चाबी है।

ajmera institute of media studies, bareillyवर्कशाप में इंस्टीट्यूट के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेण्ट हेड डा. आशीष सक्सेना, डायरेक्टर डा. पंकज दीक्षित ने विषय पर जानकारी दी। एचडीएफसी लाइफ के एसोसिएट सर्किल हेड सुनील दीपांकर ने कार्यक्रम की लाभदायक बताते हुए संस्थान के प्रयास को सराहा। अंत में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल ने वर्कशाॅप के प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षार्थियों का आभार जताया।

error: Content is protected !!