train

बरेली। लॉकडाउन 4 के बीच अब कुछ रेलगाड़ियां दौड़ाने की तैयारी है। रेल मंत्रालय ने पहली जून से 100 गाड़ियों के संचालन की सूची जारी की है। इनमें से लखनऊ मेल, शहीद एक्सप्रेस, सुहेलदेव आदि ट्रेन्स बरेली जंक्शन से होकर गुजरेंगी। इससे बरेलियन्स को भी लाभ मिलेगा। साथ ही डिवीजन स्तर पर भी कुछ गाड़ियों को चलाया जा सकता है। इनमें आला हजरत, इंटरसिटी भी चलाने की संभावना जतायी जा रही है।

रेल अधिकारियों का कहना है, 25 मार्च से सवारी गाड़ियां मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर आदि ट्रेन बंद चल रही हैं। सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया जा रहा है। यात्री गाड़ियों के न चलने से रेलवे को रोजाना करोड़ों का घाटा हो रहा है। इसलिए रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि एक जून से पहले चरण में 100 गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाए। जिन ट्रेनों का संचालन होगा उनकी रिपोर्ट सभी डिवीजन को भेज दी गई है। जिससे ऑपरेटिंग विभाग एक जून से पहले ही गाड़ियों के संचालन को लेकर पूरी तैयारी कर लें। फिलहाल कामर्शियल टीमें वर्क फ्रॉम होम पर हैं। गाड़ियां चलते ही चेकिंग स्टाफ, पार्सल आदि की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

मंडल स्तर पर भी बनाई जा रही रणनीति

रेल अधिकारियों का कहना है, बरेली से होकर गुजरने वाली लखनऊ मेल, शहीद एक्सप्रेस ,अवध आसाम और सुहेल देव एक्सप्रेस का भी नाम सूची में दिया गया है। मंडल स्तर पर यह भी निर्देश दिए गए हैं, जो प्रमुख गाड़ियां जैसे आला हजरत,इंटरसिटी, ऊना हिमाचल अलीगढ़ पैसेंजर,रोजा पैसेंजर को भी संचालित करने की रणनीति बनाई जा रही है। एक-दो दिन में मंडल स्तर पर ऑपरेटिंग अफसर गाड़ियों के संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।

इज्जतनगर रेल मंडल ने भी अपनी कुछ गाड़ियों को संचालित करने के लिए रणनीति बनाई है। काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, संपर्क संपर्क क्रांति आदि गाड़ियां हैं जिनको चलाया जाएगा। लोकल ट्रेनों को भी चलाने की रणनीति बनाई जा रही है। गाड़ियों के संचालन से पहले स्टेशनों के सभी फूड स्टॉल, रेल टिकट विंडो को सैनिटाइज कराकर खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

By vandna

error: Content is protected !!