BareillyLive.बरेली। कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बरेली जिले में चार और बदायूं में 17 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
बरेली में आज पाए गए 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक भुता थाना क्षेत्र के सिमरा ग्राम का है। तीन अन्य मरीज मझगवां ब्लॉक के धकुआ ग्राम के हैं। बताते हैं कि ये सभी 4 मरीज बीते मंगलवार को मुम्बई से आये हैं। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने इस मामले की पुष्टि की है। बताया कि चारों मरीज 300 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में क्वारंटाइन हैं।
बता दें कि बरेली में मिले 4 नये कोरोन संक्रमितों के बाद अब तक कुल मिले मरीजो की संख्या हुई 22 पहुंच गयी। इनमें से 10 मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके है, और एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 11 कोरोना के एक्टिव मरीजों का कोविद-19 लेबल 1 में इलाज चल रहा है।
बदायूं में मिले 17 नये मरीज
गुरुवार को बदायूं के लिए चौंकाने वाली खबर आ गयी। जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले आये हैं। इनमें आसफपुर व संग्रामपुर में 10, बिसौली कस्बा में 2, सैदपुर कस्बा 03, अलापुर 01 और शहर सोथा में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।