बरेली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कायस्थ समाज से माफी मांगी है। उन्होंने आज गुरुवार 21 मई को अपना माफीनामा ‘ट्वीट किया है। कायस्थ समाज ने इसे अपने आराध्य पर आस्था की जीत बताते हुए कहा है कि भगवान चित्रगुप्त का अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि सोनी चैनल पर अत्यंत लोकप्रिय प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’, के 28 मार्च को प्रसारित हुए एपिसोड में कायस्थ समाज के आराध्य श्री चित्रगुप्त भगवान का भद्दा मजाक उड़ाया गया था। कायस्थ समाज ने इसकी कड़ी निन्दा की थी। साथ ही कपिल शर्मा से तत्काल मांफी की मांग करते हुए ऐसा न करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की घोषणा की थी।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (सारंग ग्रुप) के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि आज कपिल शर्मा द्वारा लिखित रूप से अपने ट्वीट के माध्यम से आज माफी मांगी गई है।
कपिल शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से मांगी माफी
कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से माफी मांगते कहा है कि ‘‘द कपिल शर्मा शो एपिसोड में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर समस्त कायस्थ समाज भावनाओं को जो ठेस पहुंची है उसके लिए मैं अपनी तथा अपनी पूरी टीम की ओर से समस्त कायस्थ समाज से माफी मांगता हूं। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें। ईश्वर से यही कामना करता हूं।’’
आशीष जौहरी ने कहा कि कपिल ने माफी मांगकर कायस्थों के बीच घटा अपना सम्मान बचाने का का प्रयास किया है। बता दें कि आशीष ने भी कपिल शर्मा से माफी की मांग करते हुए ऐसा न करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी।