nagar nigam bareilly

बरेली। बरेली नगर निगम ने इस साल 50 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। कोरोना वायरस महमारी से जंग में लॉकडाउन के बीच टैक्स वसूली नहीं हो पा रही है। ऐसे में टैक्स वसूली तेज करने के लिए नगर निगम ने मोहल्लों में कैम्प लगाने का फैसला किया है। इसके लिए टीम बना दी गयी है।

संयुक्त नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के अनुसार निगम क्षेत्र के मोहल्लों में कैम्प लगाने की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। साथ ही नगर निगम कार्यालय परिसर में भी काउण्टर खोले गये हैं। अगले सप्ताह से मोहल्लों में कैम्प लगाएंगे। इन शिविरों में लोग अपने टैक्स की जानकारी लेकर उसे वहीं जमा भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अनेक बड़े बकाएदार जो टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है।

सरकारी विभागों से वसूली को नोडल अधिकारी नामित

सरकारी विभागों से टैक्स वसूली के लिए ललितेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों को अभी से बिल बनाकर दिए जाएंगे, ताकि वे टैक्स अदा करने के लिए बजट हासिल कर सकें।

इसके अलावा संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों से उनके सचिवों को समय से बजट देने के लिए पत्र भी जारी कराया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। बता दें कि सरकारी बड़े बकाएदारों में रुहेलखंड विश्वविद्यालय समेत अनेक सरकारी विभाग भी शामिल हैं।

By vandna

error: Content is protected !!