नई दिल्ली। (New advisory about Hydroxychloroquine) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाइड्रोक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। अब इस दवा के इस्तेमाल का दायरा बढ़ा दिया है। हाइड्रोक्लोरोक्वीन टेबलेट को सिम्प्टोमेटिक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी लेने के लिए कहा गया है।
इस एडवाइडरी से यह साफ हो गय़ा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित और प्रभाव मुक्त इलाकों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी भी अब इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंटेनमेंट एरिया में तैनात कर्मचारियों, अर्धसैनिक/पुलिसकर्मियों, कोरोना संबंधी गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों और लैब में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इस दवा के सेवन की सलाह दी गई है। कोविड-19 के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के सुरक्षित इस्तेमाल की समीक्षा के बाद सरकार ने यह फैसला किया है।