नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के साथ हुई बातचीत की डॉक्यूमेंट्री कांग्रेस द्वारा शनिवार को जारी किए जाने के कुछ देर बाद ही भाजपा ने इस वीडियो को राजनीतिक प्रदूषण (Political pollution) करार दिया। भाजपा की ओर से मोर्चा संभालते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “अगर कांग्रेस मदद नहीं कर सकती है तो कम से कम इसमें बाधा तो न बने।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीती 16 मई को प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत की थी। कांग्रेस ने इस पर एक डॉक्यूमेंट्री शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी की है। राहुल की आवाज में इस डॉक्यूमेंट्री में मजदूरों की मुश्किलों को बयां किया गया है जबकि मजदूरों ने लॉकडाउन के दौरान हुई दिक्कतों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने जिन प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी, उननमें कुछ मजदूर उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं और हरियाणा से वापस अपने गांव जा रहे थे।
राहुल गांधी ने 17 मिनट 27 सेकेंड की इस डॉक्यूमेंट्री में लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को हो रही परेशानी को दिखाया है। कांग्रेस नेता ने इस डॉक्यूमेंट्री जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला है।