बरेली। बरेली में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। दोपहर में तीन, फिर शाम को तीन और फिर दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। इसमें महिला जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स के साथ ही दो प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। एवं एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है।
जिन तीन लोगों की रिपोर्ट आयी उनमें जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और दो प्रवासी मजदूर शामिल हैं। ये लोग तीन सौ बेड वाले अस्पताल में क्वारंटीन हैं। इससे पहले आज दोपहर को भी तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, उनमें एक किला थाना क्षेत्र के निवासी थे एवं अन्य दो पॉजिटिव आये लोगों में से एक फरीदपुर का और दूसरा खेलन जागीर का है।
इनमें किला के साहूकारा निवासी एक बुजुर्ग अशोक अग्रवाल मौत किडनी फेल होने से 20 मई को हो चुकी है, लेकिन जांच रिपोर्ट अब आयी है। इसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। यह जिले में कोरोना से दूसरी मौत है। बरेली में अब तक कोरोना के 41 मरीज सामने आ चुके है, जिनमें 10 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है।
अशोक अग्रवाल के संपर्क में आने वालों को खोज रहा स्वास्थ्य विभाग
बताते हैं कि अशोक अग्रवाल ने बरेली के कई निजी अस्पतालों में इलाज कराया था। अब स्वास्थ्य विभाग अशोक अग्रवाल के संपर्क में आने वालों की छानबीन कर रहा है। संपर्क में आने वाले सभी लोगो को उनका सैम्पल लेकर क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही साहूकारा को हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि इससे पूर्व बरेली शहर के हजियापुर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत पहले हो चुकी है।