यूपी बोर्ड मूल्यांकन, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम, up board result,

बरेली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित करने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। बरेली में चल रहे मूल्यांकन में 5.16 लाख कापियों में से 4.41 लाख कापियों को जांचा हो चुका है। अगले तीन से चार दिनों में शेष बची 75 हजार कापियों को जांचने का काम पूरा करने का लक्ष्य है। समय सीमा के भीतर काम पूरा करने को आवश्यक हुआ तो अतिरिक्त परीक्षक तैनात किये जा सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि इस्लामियां इण्टर कॉलेज, एसवी इण्टर कॉलेज और जीजीआईसी में काम शुक्रवार को ही समाप्त हो जाएगा। अन्य मूल्यांकन केन्द्रों में जहां मूल्यांकन कार्य शेष है वहां तेजी से कॉपियों को जांचने का काम कराया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!