kbc junior,entertainment ,news

इंटरटेन्मेण्ट डेस्क, बरेली लाइव। सोनी टीवी के सर्वाधित लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़े जीतने वाले प्रतियोगी रहे डॉ. रवि मोहन सैनी ने मंगलवार को पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में पदभार संभाला। रवि मोहन ने वर्ष 2001 में कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के दौरान सभी सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे।

रवि मोहन सैनी ने 2014 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। 33 साल के रवि पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने से पहले राजकोट में डीसीपी के तौर पर कार्यरत थे। रवि मोहन सैनी मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं और उनका परिवार एक सैन्य परिवार है। उनके पिता नौसेना से सेवानिवृत्त हैं। रवि ने एमबीबीएस की पढ़ाई की और इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर ली। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनकी स्कूली पढ़ाई आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित नौसेना पब्लिक स्कूल से हुई।

19 साल पहले जब रवि 10वीं क्लास में थे तो पहली बार उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में शिरकत की थी। इस शो में अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर देकर एक करोड़ रुपये की राशि जीती थी।

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति टीवी की दुनिया का एक लोकप्रिय टीवी शो है। जल्द ही इसका नया सीजन शुरू होने वाला है। इस शो में भाग लेने के लिए पहले चरण की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

By vandna

error: Content is protected !!