नयी दिल्ली। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। ये झटके रात 9ः08 बजे 10 से 15 सेकण्ड तक महसूस किये गये। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई जा रही है। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मई माह में ये पांचवां मौका है जब भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में भूकंप के झटकों ने लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी। पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस अनुभव हुए। गुरुग्राम में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल आये।