बरेली। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर “बरेली लाइव” परिवार की ओर से सभी साथी पत्रकारों, सुधि पाठकों और सुहृदय विज्ञापनदाताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हिंदी पत्रकारिता का यह महान सफर 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तंड” नामक समाचार पत्र के साथ शुरू हुआ था जो तमाम उतार-चढाव और चुनौतियों के बीच आज भी अविराम जारी है। इस लंबे दौर में हिंदी पत्रकारिता ने नये आयाम-प्रतिमान गढ़े तो उस पर कई तरह की तोहमत भी मढ़ी गईं पर सच तो यह है कि आज भी अखबार और नये जमाने का सूचना माध्यम यानि “न्यूज वेबसाइट” (जैसे “बरेली लाइव”) को ही सूचना का सबसे विश्वसनीय माध्यम माना जाता है।

मित्रों, हमारी वेबसाइट के सुहृदय पाठकों ने हम पर जो भरोसा जताया है और समय-समय पर अपने बेशकीमती सुझाव दिए उससे हम अभिभूत और आभारी हैं।

error: Content is protected !!