फ्लिपकार्ट,Flipkart , Flipstart Days Sale,

बिजनेस डेस्क, बरेली लाइव। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आज से Flipstart Days Sale की शुरुआत की है। 1 से तीन जून तक चलने वाली इस सेल में लैपटॉप्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, फैशन और ग्रॉसरी आइटम्स पर बम्पर डिस्काउण्ट ऑफर किया गया है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खास तौर पर लैपटॉप्स की खरीद पर 40 फीसद तो फैशन प्रोडक्ट्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

बता दें कि 24 मार्च को घोषित देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा था, जिसे लॉकडाउन 4.0 में पूरी तरह से हटा लिया गया है। जिसके बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए सभी तरह के सामानों की बिक्री शुरू की जा चुकी है।

ऑफर्स

Flipkart Flipstart Days Sale आज से यानि 1 जून से लाइव हो गया है। मुख्य तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने वालों को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI ट्रांजेक्शन करने पर भी 10 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अन्य बैंक ऑफर्स की बात करें तो कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ दिया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और होम अप्लायंसेज

इस सेल में कई होम अप्लायंसेज जैसे कि टीवी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, कूलर और मिक्सर आदि पर 75 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स इन हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। साथ ही कई ब्रांड्स के लैपटॉप की खरीद पर 40 फीसद तक का लाभ दिया जा रहा है। इन ब्रांड्स में Dell, Lenovo, HP आदि के लैपटॉप्स और एक्सेसरीज शामिल हैं।

By vandna

error: Content is protected !!