बरेली, कोरोना वायरस, अनलॉक 01, बरेली के बाजार के लिए नया रोस्टर जारी,BareillyLive,

बरेली। कोरोना वायरस से जंग के बीच अनलॉक 01 में जिला प्रशासन ने बरेली के बाजार के लिए नया रोस्टर जारी कर दिया है। एडीएम प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 मई को जारी शासन के निर्देशों के अनुसार अगले आदेश तक यही रोस्टर बरेली में जारी रहेगा। इस आदेश में विभिन्न श्रेणियों के बाजार और दुकानों के लिए दिन और समय का निर्धारण किया गया है।

आदेश के अनुसार मेडिकल, चिकित्सा सुविधाएं, राशन-किराना एवं अन्य अति आवश्यक सेवाओं को प्रतिदिन खुलने की छूट है। बाकी के लिए सप्ताह में अलग-अलग तीन दिन व्यापार की अनुमति प्रदान की गयी है। जानिए पूरा रोस्टर-

By vandna

error: Content is protected !!