गुजरात में केमिकल कंपनी में विस्फोट, सात मरे- 40 घायल, gujrat chemical factory blast,

भरूच। गुजरात में भरूच जिले के दहेज औद्योगिक क्षेत्र में आज एक रसायन कंपनी के रियेक्टर में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी तथा 40 अन्य घायल हो गये। एसपी राजेन्द्रसिंह चूडासमा ने  बताया कि दहेज जीआइडीसी स्थित यशवस्वी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में यह दुर्घटना हुई। अब तक सात शव बरामद किये गये हैं। 40 घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच जिला प्रशासन ने घटना के मद्देनजर पूरे इलाके को सील कर दिया है। ज्ञातव्य है कि इस कंपनी में दर्जनों तरह के रसायन बनाये जाते हैं। विस्फोट की आवाज बहुत दूर तक सुनायी दी। इसके बाद लगी आग के चलते धुंए का बड़ा गुबार उठ गया।

By vandna

error: Content is protected !!