व्यापारी नेता की FB आईडी हैक, बरेली, बरेली में साइबर क्राइम, bareilly news,

बरेली। बरेली में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब व्यापारी नेता राजेन्द्र गुप्ता की फेसबुक आईडी हैक कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। उन्होंने अपनी दूसरी आईडी पर मामले की जानकारी देते हुए मित्रों को सूचना एवं सावधान रहने की सलाह दी है। राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रान्तीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता की फेसबुक पर दो आईडी बनी हुई हैं। इनमें से एक पुरानी आईडी को वह कम उपयोग करते हैं। गुरुवार को किसी हैकर ने इस आईडी को ही हैक कर लिया। आईडी हैक करके राजेन्द्र गुप्ता के मित्रों को फेसबुक मैसेंजर से मैसेज करने शुरू कर दिए।

हैकर ने बीमारी और आर्थिक संकट का हवाला देते हुए पेटीएम पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। हैकर ने एक नम्बर भी लोगों को दिया, वह किसी राजेंद्र मेहता का बताया जा रहा है। व्यापारी नेता राजेन्द्र गुप्ता ने अपनी दूसरी आईडी पर इस नाम और पेटीएम को शेयर भी किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हैकर की खोज उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी दी है।

By vandna

error: Content is protected !!