कोरोना वायरस update,बरेली में मिले छह और कोरोना Covid-19 पॉजिटिव मरीज, Covid-19 ,

बरेली। बरेली में भी कोरोना वायरस के छह और संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी बाहर आये हुए लोग हैं।

गुरुवार को 6 नये कोरोन पॉजिटिव केस मिलने से बरेली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 58 पहुंच गयी है। इसमें से सही होकर 21 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। दो मरीजों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 35 हैं।

By vandna

error: Content is protected !!