नई दिल्ली। (Weather Update) भारत के उत्तरी, पश्चिमी और मध्य के मैदानी इलाकों में मई-जून में गर्म हवा (लू) के थपेड़े लोगों को बेहाल किए रहते हैं। लेकिन, इस बार मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। ज्यादातर स्थानों पर जब-तब बारिश हो रही है और कई बार तो सर्दी का एहसास होता है। हालत यह है कि जून की शुरुआत से ही ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम हल्का सर्द बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बरेली समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के कई इलाकों में जल्द बारिश होने की चेतावनी जारी की है। रुड़की (उत्तराखंड), कैथल और बल्लभगढ़ (हरियाणा) तथा दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर अगले 2 घंटों (शुक्रवार को सुबह 6:10 पर मौसम का अपडेट) के दौरान हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज आंधी चलने की संभावना है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के अलग-थलग स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 9 जून के आसपास गोवा, केरल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह अच्छी बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल के साथ ही मुंबई, कर्नाटक और गुजरात के तटीय इलाकों में तूफान और भयंकर बारिश का असर उत्तर प्रदेश पर भी दिखा। राज्य में गुरुवार को बादल छाए रहे तो आज बादलों की आवाजाही के बीच में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना भी बनी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह अच्छी बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। लखनऊ के साथ ही सीतापुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई में भी बादल घिरे हैं। मौसम विभाग की माने तो रविवार तक मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। सोमवार से धूप निकल सकती है। दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी हो सकती है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी है। केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर हिमपात की सूचना भी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन मौसम के तेवर और तल्ख रहेंगे। आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में जगह-जगह बारिश, झारखंड में भी छाए बादल
महाराष्ट्र पहुंचे तूफान निसर्ग का असर बिहार पर भी दिखा। शुक्रवार को राजधानी समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तूफान से देश के मैदानी भागों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ हैं। इससे बारिश हो रही है। झारखंड में भी बादल छाए हुए हैं। वहां भी कई जगह बारिश हो रही है।