लखनऊ: अनलॉक-1 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों, कार्यालयों, मॉल, होटल और रेस्त्रां को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी से सावधानी बरतने की अपील करते हुए स्पष्ट कहा, “अनलॉक का मतलब स्वतंत्रता नहीं है। दो गज की दूरी के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते।” सीएम ने कहा कि पुलिस लगातार पैट्रोलिंग करते हुए भीड़ को इकट्ठा होने से रोके।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने आवास पर टीम 11 के साथ उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक 1.0 की समीक्षा करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों को चरणबद्ध तरीके से छूट प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। यहां 8 जून से कई गतिविधियों में छूट दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव गृह को इन गतिविधियों के प्रोटोकॉल के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से30 जून के बीच एक करोड़ मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करने के लिए एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कृषि, उद्यान, वन विभाग द्वारा पौधारोपण के लिए गड्ढा खोदने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण की योजना, चेक डैम निर्माण सहित अन्य कार्य करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई सड़क पर न सोए। इसके लिए प्रधानमंत्री के पैकेज में श्रमिक-कामगारों को किराए पर माकान उपलब्ध कराने के लिए भवन निर्माण की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि यूपी में कार्यरत अन्य राज्यों के श्रमिक अगर अपने गृह प्रदेश जाना चाहते हैं को उनकी सकुशल वापसी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।