world-environment-day-2020, plantation-at drm office izzatnagar,पूर्वोत्तर रेलवे, विश्व पर्यावरण दिवस,

BareillyLive. बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा मण्डल के समस्त रेलवे स्टेशनों एवं डेमू शेड, सी.बी.गंज पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सिंह ने रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। अपील की कि वे कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायें। बताया कि रेलवे पर्यावरण संरक्षण के क्षे़त्र में अनेक कारगर कदम उठा रहा है।

पौधारोपण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) नवीन कुमार सिंह, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.)एच.पी. गौतम सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

By vandna

error: Content is protected !!