BareillyLive, बरेली, कोरोना महामारी,

BareillyLive. बरेली। कोरोना महामारी को लेकर जनता को लगातार जागरूक कर रहे आशीष जौहरी शनिवार को भी फेसबुल लाइव में लोगों से रुबरु हुए। आशीष ने कहा कि अब हमें जागरूकता और सावधानियों के साथ ही जिंदगी को जीना होगा। कहा कि हम सभी को स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति को हरा भरा रखना होगा। इसके लिए अपने जीवन में अपने हाथों से कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।

उन्होंने उन कोरोना योद्धाओं के प्रति भी आभार जताया जो तन-मन तथा धन से समाज सेवा में लगे हुए हैं। आशीष ने सावधानियां बरतने के सुझाव के साथ मास्क का प्रयोग करने एवं केंद्र व राज्य सरकारों के दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की।

केरल में गर्भवती हाथी की हत्या पर आशीष कुमार जौहरी ने एक गीत की लाइन से संवेदना प्रकट की। गाया-एक जानवर की जान आज इंसान ने ली है चुप क्यों है संसार ?…नफरत की दुनिया को छोड़ के प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार….। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस कृत्य के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की।

By vandna

error: Content is protected !!