BareillyLive. बरेली। बरेली में चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित कुछ ही दिन पहले ही दिल्ली से लौटे हैं। इस सभी का सैम्पल बीती 4 जून लेकर जांच के लिए को सभी का सैम्पल लिया गया था। इन सैम्पल की रिपोर्ट आज शाम को आई तो ये चारों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
संक्रमितों में एक ऐजाज नगर गौटिया, एक हार्टमैन रोड स्थित अशरफ खां छावनी, तीसरा हजियापुर में सकलैनी मदरसे के पास और चौथा संक्रमित मढ़ीनाथ का है।