बरेली में कल से खुलेंगे धर्मस्थल, धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन ने की बैठक,bareilly news,धर्मगुरुओं के साथ बैठक,BareillyLive, बरेली,

BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में बंद रहे बरेली के धार्मिक स्थल कल सोमवार से भक्तों एवं अनुयायियों के लिए खोल दिये जाएंगे। हालांकि इसके लिए धर्माम्वलम्बियों को अनेक पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। इन्हीं नयी गाइडलाइन के साथ आज जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन के सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। डीएम-एसएसपी ने धर्मगुरुओं को शासन द्वारा जारी की गयीं नयी गाइडलाइन्स की जानकारी दी।

बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा इस बार धार्मिक स्थलों के रुटीन में काफी बदलाव किया गया है। लोगों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही मंदिर या अन्य धर्मस्थलों में जाना होगा। डीएम धार्मिक स्थलों के लिए नियम व शर्तें बताते हुए कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन

धार्मिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। धार्मिक स्थलों के बाहर प्रवेश मार्ग पर 6-6 फीट की दूरी पर गोले बना लिये जाएं। इसके साथ ही बाहर हाथ धोने के लिए साबुन और पानी एवं सैनिटाइजर का प्रबंध किया जाए। सभी धार्मिक स्थलों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश न करे।

डीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सैनिटाइजर छिड़काव के लिए स्प्रे मशीन व थर्मल स्क्रीनिंग का भी प्रबंध किया जाए। एक बार में पांच लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा। किसी भी हाल में भीड़ लगने दें। इस दौरान शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के प्रबंध समितियों और धर्मगुरू मौजूद रहे।

सोमवार से खोले जाने की अनुमति पर आज रविवार को सभी धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई और कल की तैयारियां शुरू कर दी गयी।

बरेली में कल से खुलेंगे धर्मस्थल, धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन ने की बैठक,bareilly news,धर्मगुरुओं के साथ बैठक,BareillyLive, बरेली,

9 जून से खुलेगा बड़ा बाग हनुमान मंदिर

हार्टमैन स्कूल के पास स्थित बाबा रामदास बड़ा बाग हनुमान मंदिर मंगलवार 9 जून से भक्तों के लिए खोला जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। बताया कि मंदिर को मंगलवार प्रातः आठ बजे खोला जाएगा। साथ ही भक्तों के केवल बाहर से ही भगवान के दर्शन की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार का प्रसाद, फूल या वस्त्र आदि लाना और चढ़ाना वर्जित रहेगा। मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को शासन की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करना होगा।

साईं मंदिर में नहीं चढ़ेगा बाहर से लाया प्रसाद

पंडित सुशील पाठक ने बताया कि श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज आठ जून से भक्तों के लिए खोला जाएगा। इस दौरान भक्तों को सरकार के दिशानिर्देशों का पूर्णतया पालन करना होगा। बताया कि जब तक कोरोना महामारी को प्रकोप कम नहीं हो जाता मंदिर में बाहर से लाए हुए प्रसाद का भोग नहीं लगाया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!