नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान बयानबाजी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी घनचक्कर बन गए हैं। “चौकीदार चोर है” को लेकर चल रहे अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाने के बाद आगामी सोमवार को लिखित माफीनामा देने को कहा है, तो अब आदिवासियों के कानून पर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
दरअसल, राहुल गांधी ने बीते 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित एक रैली में कहा था, “अब नरेंद्र मोदी ने नया कानून बनाया है। आदिवासियों के लिए नया कानून बनाया है जिसमें एक बात लिखी है कि आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा। कानून में लिखा है कि आदिवासियों पर आक्रमण होगा, आपकी जमीन छीनते हैं, जंगल लेते हैं, जल लेते हैं और फिर कहते हैं कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी।”
चुनाव आयोग ने इसी बयान को लेकर राहुल को नोटिस जारी किया है। इसका जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है। इस अवधि में जवाब नहीं देने पर आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। कांग्रेस अध्यक्ष को यह नोटिस एक विशेष संदेशवाहक के जरिए दिया गया है।