नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जबसे भारत और चीन के बीच तनाव शुरू हुआ है, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस सीमा विवाद को लेकर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद का कहना है कि सरकार देश को बताए कि चीनी सैनिक लद्दाख में घुसे या नहीं। इस पर सेनानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह का कहना है, “एक समझदार व्यक्ति इस तरह के बयान नहीं दे सकता।”
आरएन सिंह ने कहा, “उन्हें (राहुल गांधी को) ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए कि सरकार क्या कर रही है क्योंकि ये चीजें गुप्त हैं और इन्हें उजागर नहीं किया जा सकता। उन्हें सरकार का समर्थन करना चाहिए था। एक समझदार व्यक्ति इस तरह का बयान कभी नहीं दे सकता।”
गौरतलब है कि 29 मई को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, “चीन के साथ सीमा पर हालात को लेकर सरकार की चुप्पी से संकट के समय बड़े पैमाने पर अटकलों और अनिश्चितता को बल मिल रहा है। सरकार को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए और जो हो रहा है उसके बारे में भारत को बताना चाहिए। …सरकार पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ
3 जून को एक खबर का हवाला देते हुए राहुल गाधी ने फिर ने ट्वीट किया, “क्या भारत सरकार इसकी पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ?”
कांग्रेस नेता ने 8 जून को गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, “सबको मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल को खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।” इसका जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मिर्जा गालिब का ही शेर थोड़ा अलग अंदाज में है- “‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै…”