कासगंज। अनामिका शुक्ला प्रकरण में कासगंज पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले मास्टरमाइंड के भाई को गिरफ्तार किया है। वह भी फर्जी नाम से शिक्षक की नौकरी कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी मैनपुरी से हुई है। गुरुवार को पुलिस उसे सोरों कोतवाली ले आई। उससे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

पूछताछ में पता चला है कि फर्जी तरीके नौकरी दिलाने का धंधा सात वर्षों से चल रहा है। कासगंज के एसपी सुशील घुले ने बताया कि बीएसए कासगंज की ओर से 6 जून को एक केस दर्ज कराया गया था जिसमें अनामिका शुक्ला के नाम से दस्तावेजों पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक शिक्षिक के नौकरी करने की बात कही गई। पुलिस ने इस मामले में शिक्षिक सुप्रिया सिंह को गिरफ्तार किया था।

सुप्रिया सिंह ने पूछताछ में मैनपुरी निवासी राज और अमरकांत के नाम बताए। राज ने उसको अनामिका के दस्तावेज डेढ़ लाख रुपये में बेचे थे। इस पर एएसपी पवित्रमोहन त्रिपाठी एवं सीओ सिटी आरके तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर तलाश में लगाई गईं। गुरुवार को सोरों कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह, एसआई मोहर सिंह की टीम ने इस मामले में शामिल जसवंत सिंह पुत्र महराम सिंह निवासी नगला खरा थाना भोगांव मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।

मास्टरमाइंड शिक्षक है लेकिन कोई फोटो आदि न होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। उसकी तलाश में कासगंज पुलिस मैनपुरी में डेरा डाले हुए है। इस बीच पुलिस ने उसके भाई जसवंत को गिरफ्तार किया। तब पता चला है कि राज का असली नाम पु्ष्पेंद्र है और फर्जीवाड़े के तार बेसिक शिक्षा विभाग से भी जुड़े हुए हैं। जसवंत से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह कन्नौज जनपद के एक स्कूल में विभव नाम से नौकरी कर रहा है। जसवंत बीए सेकंड ईयर तक पढ़ा हुआ है। उसने भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है। वर्तमान में वह प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्य कर रहा था। 

पूछताछ में यह भी पता चला है कि मास्टरमाइंड राज जिसका असली नाम पुष्पेंद्र है, लोग उसे नीतू और गुरुजी नाम से भी जानते हैं। पुष्पेंद्र का संगठित गिरोह है जो फर्जी डिग्रियों के आधार पर लोगों को शिक्षक की नौकरी दिलाता था।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जसवंत सिंह ने यह भी बताया कि उसने अपने भाई पुष्पेंद्र उर्फ राज के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक कस्तूरबा आवासीय एवं प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षिक पदों पर नियुक्तियां कराई हैं। उसने बताया कि फर्जी दस्तावेजों से कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज और पूर्वांचल में भी फर्जी नियुक्तियां कराई गई हैं। एसपी ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ धारा 191/20 धारा 420, 467, 468,471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुष्पेंद्र कहां है, इसके बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। पुलिस उसके भाई जसवंत से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

error: Content is protected !!